Skip to main content

352. कलियुग में सफल होने की दों मुख्य बातें क्या है ?

मुख में प्रभु का नाम और हृदय में प्रभु का भरोसा सदैव रखना चाहिए । अगर हम इन दों बातों में सफल हो जाते हैं तो कलियुग की बाजी हम जीत जाते हैं । कलियुग बहुत ही प्रतिकूल युग है जहाँ पापाचरण की भरमार है ऐसे में प्रभु का नाम हमें कलियुग के विकारों और दोषों से बचाता है । प्रभु का नाम अपने नामी प्रभु में हमारा भरोसा सुदृढ़ कर देता है जिसके कारण हमें प्रभु का सानिध्य हमेशा मिलता रहता है ।