Skip to main content

234. सच्चा भाग्यशाली कौन ?

वही भाग्यशाली होते हैं जिनकी जिह्वा पर सदैव प्रभु का नाम जप चलता रहता है । आज संसार में धन, संपत्ति, पद के कारण लोगों को भाग्यशाली माना जाता है पर शास्त्र दृष्टि से सच्चा भाग्यशाली वह है जो प्रभु का नाम रूपी धन जीवन में कमाता है । हमें पास कितनी फैक्ट्री, घर, गाड़ी, बैंक बैलेंस है इससे संसार हमें भाग्यशाली मानेगा पर शास्त्र, ऋषि और संत प्रभु नाम जापक को कलियुग में सबसे भाग्यशाली मानते हैं ।