Skip to main content

201. कलियुग में प्रभु प्राप्ति का सबसे सुलभ साधन क्या है ?

चारों युगों में, चारों श्रीवेदों में प्रभु के नाम की महिमा बताई गई है । पर कलियुग में इसी प्रभु नाम की सर्वोत्तम महिमा है और यही सर्वोत्तम साधन है क्योंकि योग, यज्ञ, तप, कर्मकाण्ड, व्रत इस कलियुग में आसानी से और विधिपूर्वक हो पाना संभव नहीं है । इसलिए कलियुग में नाम जप ही प्रभु प्राप्ति का सबसे सुलभ साधन है ।