Skip to main content

108. प्रभु नाम बिना हमारी क्या गति है ?

बिना प्रभु नाम के संसार में हमारी कोई गति नहीं है । प्रभु नाम के बिना हमारी हालत असहाय जैसी है जिसका कोई सहारा दुनिया में नहीं हो । प्रभु नाम हमें सहारा भी देता है और हमें बल भी देता है । प्रभु नाम हमारी रक्षा भी करता है और विपत्ति से हमें बचाता भी है ।