Skip to main content

85. कलियुग का सबसे बड़ा गुण क्या है ?

कलियुग का सबसे बड़ा गुण यह है कि कलियुग में प्रभु का नाम ही सबसे बड़ा आधार है । राजा श्री परीक्षितजी ने कलियुग के बहुत दोष देखे पर प्रभु प्राप्ति के साधन में कलियुग को बहुत अनुकूल पाया, इस कारण उन्‍होंने कलियुग को रहने के स्थान दे दिया । राजा श्री परीक्षितजी ने देखा कि आने वाले समय में कठिन साधन होना संभव नहीं है और कलियुग में केवल प्रभु नाम जप से ही वह सब कुछ मिल जाता है जो अन्य युगों में कठिन साधनों से भी नहीं मिलता था ।