कभी यह भेद बुद्धि नहीं रखनी चाहिए कि कौन-सा नाम
बड़ा या छोटा है । प्रभु एक हैं और प्रभु के नाम अनेक हैं । इसलिए प्रभु और माता
के सभी नाम बराबर फल देने वाले हैं, उनमें कोई छोटा या बड़ा नहीं है और कोई भेद
नहीं है । हमारा मंगल करने में सभी नाम बराबर समर्थ हैं । इसलिए जो नाम प्रिय हो
और जिसमें रुचि हो वह नाम जप हम निरंतर और निसंकोच कर सकते हैं ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony